एकेडमिक


महाविद्यालय में छात्र \छात्राओ के स्वास्थ्य के लिए प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गयी है | जहा से प्रत्येक छात्र \छात्राओ को प्राथमिक चिकित्सकीय सूविधा उपलब्ध होगी |

शिक्षेणत्तर किर्या -कलाप

1. महाविद्यालय में साहित्य परिषद का गठन किया गया है , जिसके माध्यम से प्रत्येक सत्र में विविध प्रकार की प्रतियोगता (वाद ,विवाद ,कविता पथ ,कहानी लेखन ,प्रश्न कुञ्ज ,रंगोली ,निबन्ध लेखन ,गायन ) का आयोजन किया जाता है |
2 प्रतियोगता में चयनित प्रत्येक अभ्यर्थी को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा पुस्कृत किया जाता है |
3. नियमित उपस्थिति ,बेहतर अनुशासन तथा बेहतर अंक प्रतिशत के आधार पर प्रत्येक वर्ष सर्वश्रेष्ठ छात्र \छात्रा का चुनाव किया जाता है , जिसे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विशेष रूप से पुस्कृत किया जाता है |
4. स्नातक प्रथम में सवार्धिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र \छात्रा की आधी फीस माफ कर दी जायेगी |
नोट:- महाविद्यालय के द्वारा किसी भी क्षेत्र में दक्ष छात्र \छात्रा को नामित करके प्रतियोगता हेतु बाहर भी भेजा जाता है |