सुबिधाऐ


पुस्तकालय -

महाविद्यालय में एक उच्च कोटि का पुस्तकालय है जिसमे पर्याप्त छात्रोपयोगी पुस्तके और सन्दर्भ ग्रन्थ उपलब्ध है | प्रत्येक छात्र /छात्राओ को एक साथ दो पुस्तके प्राय: 14 दिन के लिए दी जायेगी | परीक्षा प्रवेश पत्र पाने के पूर्व सभी पुस्तके अनिवार्य रूप से जमा कर देनी होगी | पुस्तको को फाड़ने या खो देने या अन्य प्रकार से अपठनीय बना देने की स्थिति में उनके वर्तमान मूल्य के अतिरिक्त उन्हें मगने का खर्च भी छात्र / छात्राओ को देना होगा |

वाचनालय-

महविद्यालय में एक वाचनालय कक्ष है जहा अवकाश के समय बैठकर छात्रगण समाचार पत्र पत्रिका वाचक कर सकते है परन्तु इसके लिए उन्हें अपना परिचय पत्र जमा करना होगा | पत्रिका फटने अथवा खो जाने की स्थिति में पत्रिका का पूरा मूल्य जमा करना होगा |

खेल कूद

पठन पाठन के साथ - साथ शारीरिक विकास और स्वस्थ मनोरंजन की द्द्षित से महाविद्यालय में खेल कूद के लिए लगभग दो एकड़ का हर - भरा परिसर है | बालीबाल , फुटबाल ,हाकी , किर्केट , व् अन्य खेलकूद का आयोजन किया जायेगा | कोई भी खेल निर्गत करने के पूर्व परिचय पत्र अधिकृ व्यकित के पास जमा करना होगा |

नियंता समिति -

महाविद्यालय में अनुशासन बनये रखने के लिए के लिए नियंता समिति है जो छात्रों के पारस्परिक विवादों , अनुशासनहीनता आदि का निपटारा करेगा


सामान्य अनुशासन के नियम और निर्देश :

1.प्रत्येक छात्र / छात्राओ को अपना परिचय पत्र सदैव अपने साथ रखना होगा | परिचय पत्र कसो जाने पर निर्धारित शुल्क जमा करके न्य परिचय पत्र बनवाना होगा | किसी अन्य छात्र के परिचय पत्र का प्रयोग अपराध माना जायेगा
2. महाविद्यालय की सम्पत्ति को क्षति पहुचाना और अधिकारियों , प्राध्यापको अथवा कर्मचारियों के साथ अभद्र आचरण करना दण्डनीय है जिसके लिए दोषी पाए जाने पर दोषी छात्र को दण्डित किया जायेगा तथा उसे निष्काषित भी किया जा सकता है |
3. कार्यालय , पुस्तकालय और बरामदे में भीड़ न लगाये |
4 महाविद्यालय भवन तथा उसकी दीवारों पर कुछ न लिखे और न ही उसे गंदा करे |
5 अपने सहपाठियो ए मित्रवत व्यवहार करे|
6. अपनी छोटी बड़ी समस्याओ को परस्पर मिल - जुलकर सुलझाये , बहरी तत्वों का समावेश अवाछनीय है |
७ अपने गुरुजनों का सम्मान करे उनके निर्देशों का पालन करे |
8. अपने वचन व आचरण से महाविद्यालय परिसर के अन्दर या बाहर किसी के साथ अभद्रता या अशिष्टता का व्यवहार न करे | ताकि समाज में अपनी और आपके इस महाविद्यालय की छवि समुज्ज्वल बनी रहे |

कृपया ध्यान दे -

1. प्रवेश लेने के पूर्व भलिभाती विचार कर ले , प्रवेश प्राप्त क्र लेने के पश्चात शुल्क वपश नही किया जा सकेगा |
2. परीक्षा के पूर्व महाविद्यालय के सभी डे धनराशि, पुस्तके और अन्य सामग्री अवश्य जमा कर दे अन्यथा परीक्षा में बैठने की अनुमति नही मिलेगी |

टिप्पणी -

शुल्क की दरे महाविद्यालय द्वारा दिए गये निर्देशों के क्रम में संशोधित की जा सकती है यदि इनमे व्रद्धि किये जाने कोई आदेश महाविद्यालय प्रशासन से प्राप्त होता है तो छात्र / छात्राओ को जमा करना अनिवार्य होगा |