प्रवेश के समय निम्नलिखित बिन्दु


प्रवेश के नियम :-
1. प्रवेश आवेदन पत्र कार्यालय में निर्धारित शुल्क देकर प्राप्त किया जा सकता है | इसे भर क्र कार्यालय में जमा करने की अन्तिम तिथि सूचना पट्ट पर अंकित रहेगी | कृपया कार्यालय के सम्पर्क में रहे |
2. प्रवेश आवेदन पत्र के साथ निम्न प्रपत्र अनिवार्य रूप से संलग्न करे |

(क) स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (टी.सी.) अंतिम शिक्षण संस्थान से (मूल प्रति )
(ख) चरित्र प्रमाण पत्र अन्तिम शिक्षण संस्थान (मूल प्रति )
(ग) हाई स्कूल व इन्टरमिडिएट के अंक पत्रों एवं प्रमाण पत्रों की छायाप्रति |
(घ ) जाति प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति यदि छात्र / छात्रा अनुसुचित या पिछड़ी जाति का है |
(ड) शासनादेशानुसार प्रवेश के साथ ही छात्रवृत्ति सम्बन्धी प्रपत्र खता सं ./बैंक पासबुक की छायाप्रति (तीन प्रतियों में )भी जमा करना अनिवार्य है |
3. बी.ए . भाग एक में प्रवेश हेतु विषयवार सीटों की संख्या कुलसचिव दी.द. उ . गोरखपुर विश्विद्यालय गोरखपुर द्वारा निर्धारित की जाती है | निर्धारित संख्या के अतिरिक्त किसी भी स्थिति में प्रवेश नही लिया जायेगा |
4. अनुशासनहीनता तथा उदण्ड छात्रों का प्रवेश निषिद्ध है | महाविद्यालय के प्राचार्य को अधिकार होगा की वह बिना कारण बताये किसी छात्र का प्रवेश रोक दे|
5. छात्रों को चाहिए की प्रवेश आवेदन पत्र भरकर आवश्यक पत्रादि संलग्न करने में निर्धारित तिथि तक शुल्क सहित प्रवेश पत्र जमा कर रसीद प्राप्त कर ले | अपूर्ण आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जायेगे |

विषय परिवर्तन -

प्रवेश के समय चयनित विषयों में बाद में कोई परिवर्तन नही होगा |


उपस्थिति -

विश्विद्यालय नियमानुसार छात्र / छात्राओ को प्रत्येक कक्षा में उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होने पर परीक्षा देने से वंचित किया जा सकता है |


छात्रवृत्तिया-

शासन द्वारा अनुसूचित जातियों , जनजातियो ,अल्पसंख्यको तथा पिछड़ी जातियों तथा निर्धन वर्ग के छात्र / छात्राओं को शासकीय छात्रवृत्तिया सुलभ करायी जाती है | इसके अतिरिक्त मेधावी तथा दिव्याग छात्रों को भी पुस्तकीत सहायता एव छात्रवृत्तिया उपलब्ध करायी जाती है| शासनादेश के अनुसार छात्रवृत्ति सम्बन्धी समस्त पत्रावली (तीन प्रतियों में )प्रवेश लेते समय जमा करना अनिवार्य है | छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु किसी राष्ट्रीकृत बैंक में खाता खोलकर खाता संख्या एवं पासबुक की छायाप्रति कार्यालय में उपलब्ध कराए | शासन द्वारा छात्रवृत्ति सीधे छात्र /छात्राओ के खाते में भेजी जायेगी |


शुल्क जमा करना -

प्रवेश के समय वार्षिक शुल्क के अतिरिक्त पुरे वर्ष का समस्त शिक्षण शुल्क जमा करना होगा | कम शुल्क पर प्रवेश कदापि नही होगा |


परीक्षा फार्म जमा करना -

परीक्षा आवेदन पत्र भरकर यथा समय प्रस्तुत करना , छात्र / छात्राओ की जिम्मेदारी है जिसके आभाव में विश्विद्यालय को आवेदन पत्र अग्रसारित करना सभव नही होगा और विलम्ब शुल्क आदि देने का दायित्व परीक्षार्थी का होगा |